Saturday, Sep 23 2023 | Time 16:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बछेंद्री पाल ने की योगी से मुलाकात

लखनऊ 06 अगस्त (वार्ता) माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली महिला भारतीय एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता बछेंद्री पाल ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होने कहा “ योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर पद्म श्री, पद्म भूषण व अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित सुप्रसिद्ध पर्वतारोही बछेंद्री पाल जी और उनकी टीम ने शिष्टाचार भेंट की।”
इससे पहले बछेंद्री पाल और ‘फिट एट द रेट 50 प्लस ट्रांस हिमालयन अभियान' के सदस्यों ने यहां बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एक प्रेरक भाषण दिया। इस अभियान ने 35 उच्च पर्वतीय दर्रों में 140 दिनों में 4841 किमी की दूरी तय की और इसे टाटा स्पोर्ट्स क्लब का सहयोग भी मिला।
इस कार्यक्रम में लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के लगभग 500 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। कर्नल गौरव कार्की ने परिचयात्मक भाषण दिया जिसके बाद टीम की 11 महिला सदस्यों में से प्रत्येक द्वारा भाषण दिया दिया। टीम का नेतृत्व करने वाली बछेंद्री पाल ने 1984 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला (और दुनिया में पांचवीं) बनने गौरव प्राप्त किया था।
बछेंद्री पाल ने उत्तराखंड के एक गरीब परिवार और ग्रामीण इलाके होने के बावजूद अपनी सफलता पर प्रकाश डालते हुए एक प्रेरक भाषण दिया। उन्होने अपनी वर्तमान 68 वर्ष की आयु तक सक्रिय, और गतिशील जीवन जारी रख रही हैं। एनसीसी कैडेट इस साहसिक टीम के साथ उनकी गाथा को सुनने और बातचीत करने के लिए अत्यधिक प्रेरित थे।
आयोजन के अंत में टीम को यूपी एनसीसी निदेशालय लखनऊ की ओर से मेडल प्रदान किए गए।
प्रदीप
वार्ता
More News
काशी में कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्सुक हूं: मोदी

काशी में कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्सुक हूं: मोदी

23 Sep 2023 | 2:15 PM

वाराणसी 23 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार कहा कि वह आज दोपहर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने जा रहे कार्यक्रमों को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

see more..
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने मोदी पहुंचे वाराणसी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने मोदी पहुंचे वाराणसी

23 Sep 2023 | 2:12 PM

वाराणसी 23 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे।

see more..
image