राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Aug 8 2022 4:07PM सहारनपुर में गबन के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमासहारनपुर, 8 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के थाना सदर के मालखाने से आठ लाख दस हजार रूपए के गबन के मामले में दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी डा. विपिन टाडा ने सोमवार को बताया कि थाना सदर बाजार में दो हेड मोहरिर अनिल कुमार और बृजेंद्र के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। अनिल कुमार वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिले में तैनात है। उनके द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनित जायसवाल ने अनिल कुमार को निलंबित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक 2009 में वैशाली विहार में पुलिस ने जुआरियों को पकड़ने के लिए छापा मारा था जहां से नौ लाख 500 रूपए बरामद हुए थे। तत्कालीन पुलिस पार्टी ने चार्जशीट में भी नौ लाख 500 रूपए जुआरियों से बरामद होना दिखाया था। बाद में मेरठ की ब्रह्मपुरी कालोनी निवासी महिला पूनम ने सीजीएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि पुलिस ने यह रकम उनके घर से जबरन उठाई थी। कोर्ट द्वारा मांगी गई रिपोर्ट में पुलिस ने 90 हजार 500 रूपए होने की बात कही थी। एएसपी प्रीति यादव ने अभी इस मामले की जांच की है। जिसमें उस वक्त थाने पर तैनात रहे दो हेड मोहरिर अनिल कुमार और बृजेंद्र कुमार की संलिप्पता सामने आई है।सं प्रदीपवार्ता