राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Aug 8 2022 4:06PM गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिये चीनी मिल प्रबंधकों को निर्देशसहारनपुर, 8 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना किसानो के बकाया भुगतान के लिये लगातार चीनी मिलों पर दबाव बना रही है और चीनी मिल प्रबंधकों को भुगतान में तेजी लाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। उप गन्ना आयुक्त डा. दिनेश्वर मिश्र ने सोमवार को बताया कि सहारनपुर मंडल की दस चीनी मिलों पर 1286 करोड़ रूपया का अभी तक बकाया है। मंडल में कुल 17 चीनी मिलें हैं। देवबंद समेत सात चीनी मिलें पूरा भुगतान कर चुकी हैं। डा. मिश्र ने बताया कि सहारनपुर जिले की चीनी मिलों पर 371 करोड़ रूपए, मुजफ्फरनगर की चीनी मिलों पर 276 और शामली चीनी मिलों पर 639 करोड़ रूपया बकाया है। नियमानुसार चीनी मिलों को गन्ना खरीद के 14 दिनों के भीतर भुगतान कर देना चाहिए लेकिन अभी तक सहारनपुर मंडल की चीनी मिलें 79.88 फीसद का ही भुगतान कर सकी हैं।सं प्रदीपवार्ता