Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी:जमीन विवाद मामले में जांच करने गयी पुलिस पर पत्थरों और कुल्हाड़ी से हमला

झांसी 10 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत एक जमीनी विवाद की जांच के लिए बडागांव पहुंची पुलिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया और पुलिसकर्मी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भाग पाये।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि जमीन विवाद को लेकर कल देर शाम जांच के लिए गये मऊरानीपुर थाना के दरोगा और सिपाही पर दूसरे पक्ष के पुरूषों और महिलाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। लोगों ने पुलिस को डंडों से पीटा और कुल्हाड़ी से हमला किया। किसी तरह से जान बचाकर भागे पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया गया। इस घटना में दरोगा दीपक कुमार और कांस्टेबल शिव शंकर घायल हो गये।
पुलिसकर्मियों का इलाज सामुदायिक केंद्र में कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश में टीमाें का गठन कर दिया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए दरोगा दीपक कुमार ने बताया कि उनकी टीम पर दूसरे पक्ष के लोगों ने जानलेवा हमला किया था। पुलिस बल जांच के लिए आ रहा है इस बात की भनक उन्हें लग चुकी थी और वह पूरी तैयारी में थे। इसी कारण हमें संभलने का मौका तक नहीं मिला और हमें किसी तरह वहां से जान बचाकर भागना पड़ा।
दराेगा की तहरीर पर छह से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सोनिया
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image