Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:31 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रायबरेली : एनटीपीसी की एक इकाई में तकनीकी खराबी से बिजली उत्पादन प्रभावित

रायबरेली, 11 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) की एक बिजली उत्पादन इकाई में गुरुवार को तकनीकी खराबी आने के कारण बिजली उत्पादन पर असर पड़ा है।
एनटीपीसी के प्रवक्ता कोमल शर्मा ने बताया कि एनटीपीसी के बायलर में आई तकनीकी खराबी से सुबह 5 नंबर इकाई को बन्द करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस इकाई की मरम्मत का काम चल रहा है।
गौरतलब है कि एनटीपीसी ऊंचाहार की कुल 6 इकाई कार्यरत हैं। इनमें से 5 इकाई में कोयले द्वारा और एक इकाई में सोलर पावर द्वारा विद्युत उत्पादन होता है।
प्रवक्ता के अनुसार एनटीपीसी की बिजली उत्पादन की कुल क्षमता करीब 1560 मेगावाट है। सयंत्र की फिलहाल 5 इकाईयां ही बिजली उत्पादन कर रही है। बन्द हुई इकाई से 210 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। अभी कुछ समय पहले ही यहां 4 और 6 नंबर यूनिट भी तकनीकी खराबी से और एक यूनिट ओवरहालिंग के कारण बंद हुई थी, जिन्हें बाद में दुरुस्त किया गया।
एनटीपीसी के इस सयंत्र से उत्पादित बिजली की आपूर्ति विभिन्न राज्यों में की जाती है। प्रवक्ता ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही तकनीकी खराबी से बंद हुई इस इकाई की मरम्मत कर इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।
सं निर्मल
वार्ता
More News
परिवार की खातिर अखिलेश कार्यकर्ताओं को भूले: भूपेंद्र चौधरी

परिवार की खातिर अखिलेश कार्यकर्ताओं को भूले: भूपेंद्र चौधरी

22 Apr 2024 | 8:58 PM

लखनऊ 22 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि परिवारवाद और वंशवाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की असली पहचान है और उनका समाजवाद से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।

see more..
सपा ने घोषित किये दो उम्मीदवार

सपा ने घोषित किये दो उम्मीदवार

22 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 22 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को कन्नौज और बलिया निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं।

see more..
image