Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नोएडा के एक कॉल सेंटर में आग लगी, सभी को सुरक्षित निकाला गया

नोएडा, 30 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में नोएडा के सेक्टर तीन में स्थित एक कॉल सेंटर में शुक्रवार को सुबह बिजली का शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गयी। इसमें दमकलकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पाते हुए सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के अधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में आग बुझाने और राहत एवं बचाव अभियान को पूरा किया गया। सिंह ने बताया कि नोएडा फेज 1 स्थित फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना सुबह 07:43 बजे को मिली। तत्काल दमकल विभाग की टीम को भेजा गया।
सिंह ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। उस समय कॉल सेंटर में मौजूद पांच लोग आग में फंस गए। इन सभी को फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद पूरी इमारत में धुआं भर गया था, जिसे वेंटिलेशन कर निकाल दिया गया है। अब स्थिति सामान्य है।
निर्मल
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image