Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:59 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवबंद पुलिस, एसटीएफ ने चार करोड़ रुपए की स्मैक के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर, 08 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देवबंद पुलिस और विशेष जांच दल (एसटीएफ) ने मंगलवार को नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में चार करोड़ रुपए की स्मैक के साथ तीन नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ. विपिन टाडा एवं पुलिस अधीक्षक-देहात सूरज कुमार राय के कड़े निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के अन्तर्गत देवबंद थाना प्रभारी हदय नारायण सिंह ने पुलिस टीम एवं एसटीएफ टीम मेरठ के सहयोग से जांच के दौरान अशोक लीलेंड टैंकर में लाई जाई जा रही करीब चार करोड रूपए की दो किलो से भी ज्यादा अवैध स्मैक बरामद की और तीन नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि थाना देवबंद प्रभारी सिंह अपनी पुलिस एवं एसटीएफ टीम फिल्ड ईकाई मेरठ के साथ सांपला तिराहे पर जांच कर रहे थे। अचानक थाना प्रभारी एवं एसटीएफ फिल्ड ईकाई मेरठ को सूचना मिली कि कुछ नशा तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर अशोक लीलेंड टैंकर के साथ सांपला रोड से गुजरने वाले है। श्री सिंह एवं एसटीएफ टीम ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया, जैसे ही पुलिस एवं एसटीएफ टीम को एक टैंकर आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस टीम ने इस टैंकर को रूकवाकर इसकी चारों ओर से घेराबंदी करते हुए तीन शातिर नशा तस्करों जोनी उर्फ जावेद निवासी पटनी-थाना चिलकाना, तौहीद पुत्र असलम निवासी ग्राम गठेडा-थाना चिलकाना एवं सुरेन्द्र पुत्र सरजीत निवासी ग्राम कुतुबपुर लखडौला-थाना नागल को पकड़ लिया। टैंकर की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अवैध स्मैक मिली।
टैंकर से बरामद स्मैक दो किलो 22 ग्राम है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चार करोड रूपए के करीब आंकी गयी है। इसके अलावा नशा तस्करों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक लीलेंड टैंकर तथा 3150 रुपये नकद बरामद हुए है।
स्मैक तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस एवं एसटीएफ टीम मेरठ में थाना प्रभारी हदय नारायण सिंह, सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सोंलकी, हेड-कांस्टेबल संदीप भाटी, कांस्टेबल दीपक के साथ-साथ एसटीएफ फिल्ड ईकाई मेरठ टीम से निरीक्षक सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर विनित चौधरी, प्रमोद कुमार, जोशी राणा एवं दीपक कुमार शामिल रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
image