Friday, Mar 29 2024 | Time 16:30 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सोनभद्र के बिल्ली जंक्शन पर एनआई कार्य के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

सोनभद्र 09 नवंबर (वार्ता) पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल के सोनभद्र जिले में स्थित बिल्ली जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के मद्देनजर चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, दो जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ एवं नौ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा।
धनबाद मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया की 09, 11 और 13 नवंबर को चोपन से चलने वाली ट्रेन संख्या 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस, 10,12,14 नवंबर को रांची से चलने वाली गाड़ी संख्या 18613 रांची चोपन एक्सप्रेस, 10,12 और 14 को चोपन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18632 चोपन रांची एक्सप्रेस, 09 11 और 13 को रांची से चलने वाली गाड़ी संख्या 18631 रांची चोपन एक्सप्रेस रद्द किया गया है।
इसी तरह 09 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रयागराज से चलने वाली गाड़ी संख्या 13310 प्रयागराज चोपन एक्सप्रेस, 10 से 15 नवंबर तक चोपन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13309 चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस, 09 से 14 नवंबर तक गोमो से चलने वाली गाड़ी संख्या 03343 गोमो चोपन स्पेशल, 10 से 16 नवंबर तक चोपन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03344 चोपन गोमो स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
श्री कुमार ने बताया की कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, भोपाल से चलने वाली ट्रेन संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, कोलकाता से चलने वाली ट्रेन संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस, हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपूंज एक्सप्रेस, जबलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपूंज एक्सप्रेस, पटना से चलने वाली ट्रेन संख्या 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन ओबरा डैम-सलई बनवां के रास्ते किया जायेगा और आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते किया जायेगा ।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image