राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Nov 18 2022 9:25PM कुशीनगर में तीन कुन्तल लहन नष्ट,एक गिरफ्तारकुशीनगर 18 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत शुक्रवार को पटहेरवा पुलिस ने छापा मार कर तीन कुंतल लहन नष्ट किया और 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोइसलवा मुसहरी टोला और नारायनपुर मे पुलिस ने छापामारी कर तीन कुन्तल लहन नष्ट किया तथा नारायणपुर कोठी निवासी अखिलेश मण्डल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।सं प्रदीपवार्ता