Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:34 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नौतनवां रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी

महराजगंज 26 नवंबर (वार्ता) पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नौतनवां रेल खंड पर नौतनवां रेलवे स्टेशन के शंटिंग प्वाइंट पर एक मालगाड़ी की एक बोगी रेल पटरी से उतर गई जिससे दुर्ग एक्सप्रेस को गोरखपुर में ही रोकना पड़ा।
अधिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि विशाखापट्टनम से एक मालगाड़ी यूरिया लेकर शुक्रवार रात 8.40 बजे नौतनवा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। प्लेटफार्म नंबर चार पर ले जाने के लिए शंटिंग के दौरान क्रास ओवर के पास एक बोगी पटरी से उतर गई जिससे रेल यातायात प्रभावित हो गया । बोगी में कुल 1200 बोरी यूरिया भरा हुआ था, जिसे नीचे उतारा गया ।
देर रात नौतनवां आने वाली दुर्ग एक्सप्रेस को गोरखपुर में ही रोक दिया गया । उसे शनिवार को सुबह कोचिंग रैक बनाकर नौतनवां लाया गया। जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर स्टेशन से तत्काल बचाव यान (एआरटी) घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गया है। इस रेलखंड पर अभी रेल यातायात पूरी तरह बहाल नहीं हो पाया है। यात्रियों को स्टेशन के आऊटर पर ही उतारना पड़ा ।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image