Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:44 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हमीरपुरः अमृत योजना के तहत पेयजल एवं सीवर प्लांट में खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये

हमीरपुर 27 नवम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में ‘अमृत योजना’ के तहत पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने और शहर में सीवर प्लांट (एसपीटी) स्थापित करने के लिये जल निगम पांच सौ करोड़ रुपये खर्च करेगा। बहरहाल शासन ने हमीरपुर शहर में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये शीघ्र ही 80 करोड़ रुपये बजट देने के लिये क्लीन चिट दे दी है।
जलनिगम के सहायक अभियंता (एई) ए.के. साहू ने रविवार को बताया कि जिले की शहरी क्षेत्र में पेयजल की लाइन जर्जर एवं ध्वस्त हो चुकी है। कस्बाई क्षेत्रों मे नयी बस्तियों में पेयजल की कोई व्यवस्थाएं नहीं है, ज्यादातर पानी की टंकिया जर्जर हो चुकी है। हनीरपुर शहर एवं कस्बाई इलाकों में पानी रिसाव की समस्याएं बढ़ती जा रही है। जिले में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट न होने के कारण नालों से बहकर आने वाली गंदगी नदियों में जा रही है, जिससे प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुये शासन ने “अमृत योजना” के तहत जिले के शहरी क्षेत्रों में इन सुविधाओं के लिये पांच सौ करोड़ रुपये का बजट मांगा गया है। इसमें नगर पालिका हमीरपुर, मौदहा राठ एवं नगर पंचायत सरीला, गोहांड, सुमेरपुर, कुरारा में सीवर प्लांट एवं पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिये मेरापुर गांव में पांच एकड़ में ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जायेगा। उससे फिल्टर करने के बाद पानी को नदी में डाला जायेगा या उसे सिंचाई के काम में लाया जायेगा। इसमें करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक धन खर्च होगा। जिले में अभी भी 40 फीसदी मकानों का सीवर नालों में बहकर नदियों में जाता है उसे रोका जायेगा। शहर की सीवर प्लांट करीब तीस किलोमीटर दूरी से डाला जायेगा।
एई ने बताया कि हमीरपुर शहर के लिये जर्जर पेयजल लाइनों के लिये शासन ने पूरी रिपोर्ट मांगी है, इसके लिये शीघ्र ही 80 करोड़ रुपये आवंटित हो जायेंगे, बजट राशि मिलते ही काम की शुरुआत करा दी जायेगा। राठ कस्बे में 14 साल पहले सपा सरकार में स्थापित की गयी, 100 करोड़ की लागत से राठ पेयजल पुनर्गठन योजना बजट के अभाव में आज तक पूर्ण नहीं हो पायी है लिहाजा योजना का रेट रिवाइज कर उसकी लागत 130 करोड़ रुपये पहुंच गयी है। बजट आने के बाद योजना का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
विधवाओं के मंगलसूत्र का हिसाब दें सपा: योगी

विधवाओं के मंगलसूत्र का हिसाब दें सपा: योगी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

आगरा, इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सवाल किया कि अलका राय,पूजा पाल,जया पाल और कारसेवकों की पत्नियों के मंगलसूत्र का हिसाब समाजवादी पार्टी (सपा) कब देगी।

see more..
आपकी बचत पर है कांग्रेस की नजर : मोदी

आपकी बचत पर है कांग्रेस की नजर : मोदी

25 Apr 2024 | 8:30 PM

बरेली, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाली कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) की नजर आम आदमी की बचत पर है।

see more..
image