Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आरेडिका ने बनाया दस हजारवां कोच

रायबरेली 03 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के लालगंज क्षेत्र में स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) ने 10 हजारवां कोच निर्माण का ऐतिहासिक कारनामा किया है।
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के प्रवक्ता आर एन तिवारी ने बुधवार को बताया कि आरेडिका ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के प्रथम माह (अप्रैल) में 10 हजारवें कोच का निर्माण कर एक माइलस्टोन स्थापित किया है। वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में कुल कोच उत्पादन 9981 तक पहुँच गया। अप्रैल 2023 में आरेडिका का कोच उत्पादन 10 हजार के ऑकडे को पार कर गया। आरेडिका रेल मंत्रालय की एक नव स्थापित उत्पादन इकाई है जिसने ने यह उपलब्धि एक अल्प समय में अर्जित की है ।
गौरतलब है कि इन 10 हजार कोचों में रेलवे के विभिन्न प्रकार कोच जैसे हमसफर, तेजस, अन्त्योदय, दीनदयालु, भारत गौरव, ब्रेकयान, पार्सलबैन, ट्रैक रिकोर्डिंग कार, इकोनॉमी कोच,मोजाम्बिक के लिए डेमो लोको एवं हॉल्ड कोच आदि सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि कोचों में गुणवत्ता संबंधित सभी मानकों में टीम आरेडिका खरी उतरती है।
सं प्रदीप
वार्ता
image