Saturday, Sep 23 2023 | Time 10:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में दोपहर एक बजे तक 27.8 फीसद मतदान

लखनऊ, 04 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच गुरूवार को स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 27.8 फीसदी मतदान हो चुका था। इस चरण में नौ मंडलों के 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं।
इस दौरान सहारनपुर जिले में सबसे ज्यादा 45.65 फीसदी मतदान हुआ जबकि प्रयागराज में सबसे कम 21.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला।
शामली में फर्जी मतदान करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है वहीं शामली शहर के सरस्वती विद्या शिशु जूनियर हाईस्कूल के मतदान केंद्र के निकट भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट को लेकर हंगामा हो गया। मैनपुरी जिले में डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल का सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे निकाय चुनाव में नगर पंचायत ज्योंती खुड़िया में अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन अधिकारी का कार्य देख रहे थे।
दोपहर एक बजे तक अमरोहा में 36.5 प्रतिशत,आगरा में 26.04,उन्नाव में 36.93,कुशीनगर में 35.39,कौशांबी में 34.32,गाजीपुर में 34.13,गोंडा में 36.32,गोरखपुर में 23.38,चंदौली में 36.72,जालौन में 37.7,जौनपुर में 29.45, झांसी में 30.53,देवरिया में 27.8,प्रतापगढ में 31.43,प्रयागराज में 21.7,फतेहपुर में 33.94,फिरोजाबाद में 33.33, बलरामपुर में 36.59,बहराइच में 34.6,बिजनौर में 39.23,मथुरा में 40.3,महराजगंज में 37.84,मुजफ्फरनगर में 35.23, मुरादाबाद में 29.85,मैनपुरी में 30.11,रामपुर में 27.36,रायबरेली में 32.2,लखनऊ में 27,लखीमपुर खीरी में 34.13,ललितपुर में 38.18,वाराणसी में 34.32,शामली में 41.08,श्रावस्ती में 40.28,संभल में 36.88,सहारनपुर में 45.65,सीतापुर में 33.43 और हरदोई में 39.35 फीसदी मतदान हुआ था।
श्री योगी ने गोरखपुर में पहले मतदान फिर जलपान के मंत्र का पालन करते हुये गोरखनाथ स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय (कन्या) के बूथ संख्या 797 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वह सुबह सात बजे आदर्श मतदान केन्द्र पर पहुंचे और अपने बूथ के पहले वोटर बने। बाद में उन्होने गोरखनाथ मंदिर वापस जाकर जलपान किया। टीम प्रदीप
जारी वार्ता
More News
बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

22 Sep 2023 | 11:36 PM

झांसी 22 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा।

see more..
मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

22 Sep 2023 | 7:50 PM

प्रयागराज,22 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र स्थित अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति कारों के यार्ड हब में शुक्रवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग लगने से वहां खड़ी 16 कारों में आग लग गई जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया।

see more..
image