Sunday, Oct 6 2024 | Time 06:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नरसिंह मंदिर में रिसीवर नियुक्त करने की तैयारी

अयोध्या, 04 मई (वार्ता) अयोध्या में विवादित नरसिंह मंदिर में जिला प्रशासन ने अब रिसीवर नियुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि नरसिंह मंदिर के महंत रामशरण दास के लापता होने और विगत दिनों पुजारी रामशंकर दास द्वारा आत्महत्या करने के बाद मंदिर में अब रहने वाला कोई नहीं है। मंदिर में दो सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी है। रिसीवर नियुक्त करने के लिये जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गयी है। पुलिस की मौजूदगी में एक अन्य पुजारी सुबह-शाम मंदिर में भगवान की आरती, पूजन कर रहा है। मंदिर में ताला लगाकर सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गयी है।
गौरतलब है कि अयोध्या कोतवाली के अन्तर्गत श्री नरसिंह मंदिर की कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। इसमें मंदिर के पुजारी रामशंकर दास ने आत्महत्या कर ली थी। इस सिलसिले में उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर भी कर दिया था। पुजारी रामशंकर ने पहले भी कई बार वीडियो वायरल कर अन्य लोगों पर उत्पीडऩ का आरोप लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। मौत से पहले का वीडियो बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि इन सभी वीडियो की जांच साइबर सेल कर रही है। फिलहाल अभी सारे पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।
सं प्रदीप
वार्ता
image