Saturday, Sep 23 2023 | Time 09:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मेरठ में मुठभेड़ में मारा गया दुर्दांत दुजाना

लखनऊ/मेरठ 04 मई (वार्ता) पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दुर्दांत अपराधी अनिल दुजाना गुरूवार को मेरठ के जानी क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया।
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ दुजाना बागपत से मुजफ्फरनगर अपने गिरोह के साथियों से मिलने जा रहा है। भोला की झाल में पुलिस ने दोपहर करीब तीन बजे उसकी घेराबंदी की। पुलिस को सामने देख दुजाना ने भागने का प्रयास किया जिससे उसका वाहन एक पेड से टकरा गया। बचने के प्रयास में उसने पुलिस पर 15 से 20 राउंड गोलियां चलायी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
उन्होने बताया कि पुलिस को मौके से दो पिस्तौल और कारतूस का जखीरा मिला है। दुजाना के खिलाफ 64 से अधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या के 18 और हत्या के प्रयास के सात मामले शामिल थे। जेल से छूटने के पहले और बाद में दुजाना एक परिवार को रंगदारी के लिए धमका रहा था और इस संबंध में नोएडा के दादरी थाने में मामला दर्ज किया गया था। वह पहले ही उस परिवार के दो सदस्यों को मार चुका था जिसे वह धमकी दे रहा था।
श्री कुमार ने कहा कि दुजाना के गिरोह में 40 से 45 सदस्य थे, जिनके बूते उसने गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, दिल्ली और मेरठ में आतंक का राज कायम किया था। ऐसी सूचनाएँ थीं कि वह अपने गिरोह को फिर से संगठित करने की कोशिश कर रहा था। अपराध और अपराधियों के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, दुजाना की 2.30 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पुलिस द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क की गई थी।
इससे पहले मेरठ में पुलिस अधीक्षक (एसपी) एसटीएफ बृजेश सिंह ने कहा कि दुजाना भोला झाल इलाके में घटना को अंजाम देने आया था। उन्होंने कहा, “ अपराधी को गंगनहर के पास ट्रैक किए जाने के बाद एसटीएफ टीम ने घेर लिया था। सूचना मिली थी कि दुजाना नेपाल भागने की तैयारी कर रहा है।”
उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम से घिरने के बाद दुजाना ने फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। अनिल दुजाना लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद था और हाल ही में जमानत पर छूटा था। उसके खिलाफ हत्या, डकैती, रंगदारी और फिरौती समेत पांच दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया गया था।
प्रदीप
वार्ता
More News
बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

22 Sep 2023 | 11:36 PM

झांसी 22 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा।

see more..
मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

22 Sep 2023 | 7:50 PM

प्रयागराज,22 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र स्थित अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति कारों के यार्ड हब में शुक्रवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग लगने से वहां खड़ी 16 कारों में आग लग गई जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया।

see more..
image