Tuesday, Sep 26 2023 | Time 05:17 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बाराबंकी में बाइक सवार जिंदा जला

बाराबंकी 05 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से एक युवक की झुलस कर मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुढ़ियामऊ रेलवे स्टेशन के पास आज दोपहर बाइक सवार युवक रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था कि इसी बीच सड़क के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार टूट कर उस पर गिर गया। इससे बाइक सवार की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि जलने के बाद अभी तक बाइक सवार की पहचान तक नहीं हो सकी है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि तार काफी दिनों से तार जर्जर था।
सं प्रदीप
वार्ता
image