Thursday, Sep 21 2023 | Time 20:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बुलंदशहर:सड़क दुर्घटना में दंपती की मौत तीन अन्य गंभीर

बुलंदशहर 06 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर में आज प्रातः एक कार और कैंटर की भिड़ंत के दौरान गंगा में अस्थि विसर्जन कर घर लौट रहे एक दम्पति की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक -ग्रामीण (एसपीआरए) बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि जनपद के चोला गांव निवासी एक ही परिवार के 5 सदस्य अनूप शहर स्थित गंगा में अपने परिजन की अस्थि विसर्जन क्रिया के उपरांत कार द्वारा घर वापस लौट रहे थे तभी कार को अनिवास नहर के पास सामने से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस दौरान पति पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार हेतु हायर सेंटर बुलंदशहर रेफर कर दिया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सं सोनिया
वार्ता
image