Saturday, Sep 23 2023 | Time 02:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मिर्जापुर और रामपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिये थमा चुनाव प्रचार

लखनऊ 08 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर की छानबे विधानसभा और रामपुर में स्वार विधानसभा सीट के लिये दस मई को होने वाले चुनाव के लिये प्रचार सोमवार शाम समाप्त हो गया। यहां दस मई को वोट डाले जायेंगे जबकि मतगणना 13 मई को होगी।
छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल के राहुल कोल के निधन के बाद चुनाव कराए जा रहे हैं। यहां राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल चुनाव मैदान में हैं जबकि स्वार सीट सपा नेता अब्दुल्ला आजम को विधानसभा के लिये अयोग्य ठहराये जाने के कारण रिक्त हुयी है।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिये एक चुनावी सभा में कहा कि इस क्षेत्र को विपक्षी दलों ने एक एक बूंद पानी के लिए तरसाया है अब आप उन्हें एक वोट के लिए तरसाए। उन्होंने अर्द्ध पहाड़ी आदिवासी बहुल क्षेत्र में पानी के वर्षों पुरानी समस्या को उठाया। यहां आज कल गर्मी के मौसम में पेयजल एक चुनौती रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड के साथ विंध्याचल के पहाड़ी इलाकों में अमृत जल योजना से सभी घर को पानी मुहैया कराया जा रहा है। जबकि यह क्षेत्र पानी समस्या के लिए जूझ रहा था।सत्तर वर्ष तक किसी को सुध नहीं ली।
मुख्यमंत्री ने अपना दल प्रत्याशी रिंकी कोल को विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री एवं अपना दल सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल ने संबोधित किया।
टीम प्रदीप
वार्ता
More News
बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

22 Sep 2023 | 11:36 PM

झांसी 22 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा।

see more..
मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

22 Sep 2023 | 7:50 PM

प्रयागराज,22 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र स्थित अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति कारों के यार्ड हब में शुक्रवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग लगने से वहां खड़ी 16 कारों में आग लग गई जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया।

see more..
image