Saturday, Sep 23 2023 | Time 04:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मेरठ में क्रांति दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी

मेरठ,10 मई (वार्ता) 1857 में आज ही के दिन भड़की पहली चिंगारी और क्रांतिवीरों के शौर्य को नमन करने के लिये क्रांति दिवस के अवसर पर शहर में प्रभात फेरी निकाली गई।
इसके अलावा शहर में इस अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें औघड़नाथ मंदिर में बने शहीद स्मारक स्तंभ पर पुष्प अर्पण करके श्रद्धांजलि दी गई।
इसके त‍हत बुधवार प्रातः गांधी आश्रम से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें जिला प्रशासन के साथ स्कूली बच्चों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रभात फेरी इंदिरा चौक से होते हुए बुढ़ाना गेट और जली कोठी से होकर शहीद स्मारक पर संपन्न हुई, जहां शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में 400 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। स्कूली बच्चे बैंड बजाते हुए प्रभात फेरी से आगे आगे चल रहे थे। बाद में शहीद स्मारक पर झंडारोहण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इसके अलावा युवाओं ने बड़ी संख्या में हाथों में तिरंगा लेकर शहर में जागरुकता रैली निकाली तथा देशभक्ति के नारे लगाकर लोगों को जागरुक भी किया। जुबैरी.श्रवण
वार्ता
More News
बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

22 Sep 2023 | 11:36 PM

झांसी 22 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा।

see more..
मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

22 Sep 2023 | 7:50 PM

प्रयागराज,22 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र स्थित अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति कारों के यार्ड हब में शुक्रवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग लगने से वहां खड़ी 16 कारों में आग लग गई जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया।

see more..
image