Saturday, Sep 23 2023 | Time 02:30 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आगरा में एक करोड़ के ड्राई फ्रूट्स और मसालों की ठगी

आगरा, 10 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने संजय प्लेस स्थित व्यवसायिक कांप्लेक्स में ऑफिस भी खोला हुआ था। कारनामे को अंजाम देने के लिए एक ड्राई फ्रूट्स और मसाला कंपनी बनाई थी, जिसकी आड़ में दिल्ली और कर्नाटक की दो कंपनियों को शिकार बनाया गया। उनको बड़ा ऑर्डर देने का लालच दिया। कंपनियां उनके झांसे में आ गई।
दिल्ली की कंपनी ने एक करोड़ रुपये के ड्राइफ्रूट्स और कर्नाटक की कंपनी ने 1000 किलो मसाले भेज दिए। जब पेमेंट नहीं हुआ तो कंपनी के कर्मचारी यहां आए और देखा कि माल ले जाने वाली कंपनी पर ताला लटका था। इस संबंध में दोनों कंपनियों ने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है।
ठग कंपनी ने यहां हलवाई की बगीची इलाके में गोदाम बनाया था। ऑर्डर देने पर 30 प्रतिशत नगद भुगतान और 70 प्रतिशत माल आने पर देने का वादा किया था। एक करोड़ का माल पहुंचने के बाद कंपनी ने अकाउंटेंट की तबीयत खराब बताई, भुगतान नहीं किया। माल मिलने के बाद कंपनी ऑफिस पर ताला डालकर फरार हो गई। कंपनी के कर्मचारी सोमवार को ऑफिस बंद करके चले गए। फॉर्मर फ्रेश एंड स्पाइस के नाम से फर्जी कंपनी बनाई गई थी। मामले में गुरुग्राम के नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दोनों कंपनियों की ओर से सिद्धार्थ, रीना, गुंजन, संदीप गुर्जर, अमित, राजवीर, तान्या, प्रवीन गुप्ता के नाम एफआईआर हुई है। इन्होंने अपना पता गुड़गांव बताया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

22 Sep 2023 | 11:36 PM

झांसी 22 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा।

see more..
मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

22 Sep 2023 | 7:50 PM

प्रयागराज,22 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र स्थित अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति कारों के यार्ड हब में शुक्रवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग लगने से वहां खड़ी 16 कारों में आग लग गई जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया।

see more..
image