Tuesday, Sep 26 2023 | Time 04:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बरेली में जहरीली गैस से एक की मौत, दो बेहोश

बरेली 10 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को मेंथा टैंक की सफाई करने नीचे उतरे बीएससी छात्र की जहरीली से मौत हो गई है जबकि दो लोग बेहोश हो गये हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आंवला थाना क्षेत्र भीमपुर गांव से एक किलोमीटर दूर चकरपुर में जमुना प्रसाद (23) पिता का मेंथा तेल कारोबार है। कमर डांडी गांव का वीरपाल अपना मेंथा का तेल निकलवाने के लिए लेकर आए थे। टैंक की सफाई करने के लिए जमुना प्रसाद, प्रेम शंकरलाल दोनों भाई और वीरपाल टैंक में उतरे। जहरीली गैस के चलते तीनों की तबीयत बिगड़ गई।
परिजनों ने तीनों को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचे। जहां चिकित्सक ने जमुना प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं से बेहोशी हालत में प्रेम शंकरलाल (32) को बरेली रेफर कर दिया जबकि बेहोश वीरपाल (29) आंवला के प्राइवेट अस्पताल में अपना उपचार करवा रहा हैं। दोनों हालत गम्भीर है।
सं प्रदीप
वार्ता
image