Sunday, Oct 13 2024 | Time 20:07 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कौशांबी का खनन विभाग नहीं कर पा रहा राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा

कौशांबी 12 मई (वार्ता)उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला का खनन विभाग बालू खनन से चालू वित्तीय वर्ष 2023 -24 में शासन से निर्धारित लक्ष्य सौ करोड़ राजस्व की वसूली भी नहीं कर पा रहा है।
सूत्रों के अनुसार कौशांबी में 70 किलोमीटर लंबा यमुना नदी का उत्तरी भाग शामिल है। डेढ़ दर्जन से अधिक यमुना घाटों से बालू का उत्खनन प्रतिवर्ष किया जाता है। सर्वाधिक राजस्व जिले को बालू उत्खनन से प्राप्त होता है । चालू वित्तीय वर्ष का एक महीना बीत चुका है अब तक लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम राजस्व की वसूली हो सकीहै।
खनन अधिकारी अजीत पांडे ने बताया कि ओवरलोड अवैध परिवहन करने वाले एसएसओ 122 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करके 1 महीने में 54लाख 54हजार जुर्माना राशि वसूल की गई है।
खनन अधिकारी ने बताया कि अब तक बालू निकासी करने के लिए10पट्टा धारक अधिकृत है । घाटों में बालू निकासी के लिए चल है तो बालू घाटों का टेंडर प्रक्रिया चल रही है । उन्होंने बताया कि बालू की क्वालिटी बहुत अच्छे ना होने के चलते उत्खनन एवं परिवहन धीमी गति से चल रहा है। खनन अधिकारी ने कहा “ हम लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली करने के लिए प्रयत्नशील है । अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान चल रहा है।”
सं सोनिया
वार्ता
image