Thursday, Sep 28 2023 | Time 13:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बरेली:महिला रेलवे अधिकारी से फोन पर अभद्रता मामले में एफआईआर दर्ज

बरेली, 14 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बरेली में एसबीआई रीजनल मैनेजर बनकर एक महिला रेलवे अधिकारी से सीयूजी नंबर पर आपत्तिजनक बातें की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। रेलवे अधिकारी ने इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बरेली में तैनात एक महिला रेलवे अधिकारी के सीयूजी नंबर पर 12 मई को अचानक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और आपत्तिजनक बातें करना शुरू कर दिया। जब महिला अधिकारी ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी भी दे दी। फोन करने वाले ने अपना परिचय में एसबीआई रीजनल मैनेजर बताया।
महिला रेलवे अधिकारी ने शनिवार देर शाम इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। महिला रेलवे अधिकारी ने कहा है कि उनके सीयूजी नंबर पर शुक्रवार दोपहर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाला सीयूजी नंबर पर आपत्तिजनक बातें करने लगा। उन्होंने कॉल काट कर दी तो वह बार-बार कॉल करके उन्हें परेशान करने लगा। विरोध करने पर वह जानमाल की धमकी देने लगा।
रेलवे अधिकारी ने कहा कि कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई रीजनल मैनेजर राजकुमार यादव एडवोकेट टीस हजारी कोर्ट नई दिल्ली बताया। इस संबंध में रेलवे अधिकारी ने फोन पर नंबर से आई कॉल का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिया है। इज्जतनगर पुलिस ने तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस फोन पर धमकी देने और आपत्तिजनक बात करने वाले व्यक्ति की तलाश करने में जुट गई है।
सं सोनिया
वार्ता
More News

----

28 Sep 2023 | 1:00 PM

see more..
यूपी में छह सीएमओ समेत 12 स्वास्थ्य अधिकारियों का तबादला

यूपी में छह सीएमओ समेत 12 स्वास्थ्य अधिकारियों का तबादला

28 Sep 2023 | 12:02 AM

लखनऊ 27 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार शाम छह मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) समेत स्वास्थ्य विभाग के 12 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

see more..
image