राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 15 2023 5:52PM पीलीभीत में किसान की पीट-पीट कर हत्यापीलीभीत 15 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के हाजरा क्षेत्र में एक किसान की पीट पीट कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के भगवानपुरी बाजारघाट बैल्हा निवासी हरदेव सिंह (45) खेत की रखवाली करने के लिए झोपड़ी मे सो रहा था। बीती रात कुछ बदमाशों ने किसान को बांधकर पीट-पीटकर मार डाला। आरोपियों ने हत्या से पहले हाथ पैर तोड़े उसके बाद हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सोमवार सुबह किसान का रक्तरंजित शव मिला। सूचना पाकर पुलिस भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना पर एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव फॉरेंसिंग टीम के साथ घटनास्थल पहुंच गए। एडिशनल एसपी घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया। फॉरेसिंक टीम ने घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए है। एएसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हजार थाना पुलिस छानबीन में जुटी है। उन्होंने घटना के शीघ्र खुलासे की बात कही है। पूछताछ के दौरान परिजन हत्या का कारण पुलिस को नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल घटनास्थल पर पहुँचे एडिशनल एसपी व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। हजारा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा का कहना है पुलिस जांच में जुटी हुई है और शीघ्र ही खुलासा होगा।सं प्रदीपवार्ता