राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 18 2023 2:49PM जौनपुर में युवक की हत्याजौनपुर, 18 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सुजानगंज क्षेत्र में गुरूवार सुबह एक युवक का नहर में मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अजीया गांव निवायी दिवाकर उर्फ सूरज (23) बिजली गुल होने की वजह से बीती रात घर से बाहर निकला था मगर वापस नहीं लौटा। सुबह कुछ ग्रामीणों ने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित नहर में उसका शव देख परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवक के सिर के पिछले हिस्से में लाठी से प्रहार किया गया प्रतीत लगता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट मिलने पर और परिजनो से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।सं प्रदीपवार्ता