Saturday, Sep 23 2023 | Time 09:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पीलीभीत में कार खाई में गिरी,पिता की मौत,पुत्र गंभीर

पीलीभीत 20 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के न्यूरिया क्षेत्र में शनिवार सुबह एक कार के पेड़ से टकरा कर खाई में गिरने से उसमे सवार एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गयी जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीलीभीत टनकपुर हाईवे पर ग्राम औरैया के निकट एक हौंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार जॉर्जदास उर्फ पन्ना दास (55) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका बेटा चालक सुमित दास (30) घायल हो गया। पिता-पुत्र नोएडा से चलकर अपने घर खेर का फार्म जा रहे थे। हादसे का कारण चालक को झपकी आना प्रतीत होता है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।
टनकपुर हाईवे पर एक अन्य हादसे में पड़ोसी जिले शाहजहांपुर के तिलहर निवासी बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। आज सुबह पीलीभीत न्यूरिया रोड पर ग्राम सैदपुर के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिला अस्पताल इलाज के दौरान दिव्यांशु अग्रवाल (24) की मौत हो गई।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

22 Sep 2023 | 11:36 PM

झांसी 22 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा।

see more..
मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

22 Sep 2023 | 7:50 PM

प्रयागराज,22 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र स्थित अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति कारों के यार्ड हब में शुक्रवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग लगने से वहां खड़ी 16 कारों में आग लग गई जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया।

see more..
image