Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:59 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा लायन सफारी में ‘केसरी’ की हालत नाजुक

इटावा, 21 मई (वार्ता) इटावा लायन सफारी में केसरी नामक शेर जीवन मौत से जूझ रहा है। केसरी पूंछ के पास गांठ सामने आने के बाद डॉक्टरों ने शेर की पूंछ को काट दिया, जिसके बाद शेर पैरालाइसिस का शिकार हो गया है।
पार्क के रेंजर अशोक कुमार निमेश ने बताया कि केसरी नामक शेर की हालत खराब है। उसको ठीक करने की कोशिशें लगातार जारी है। डॉक्टरों की टीम बीमार शेर का इलाज करने में लगी हुई है। नाजुक हालत में पहुंचे शेर को बचाने के लिए गुजरात, मधुरा, आगरा, कानपुर और बरेली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है जो शेर के इलाज में जुटे है। मात्र तीन साल के केसरी शेर की पैदाइश इटावा लायन सफारी में ही हुई है।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा लायन सफारी में केसरी नामक शेर के बीमार होने पर सरकार की ओर से अनदेखी और सफारी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
सफारी में एशियाटिक शेर केसरी के गंभीर रूप से बीमार होने से सफारी प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। शेर के बीमार होने के बाद सफारी के अधिकारी चिंतित बने हुए है। सफारी में इस समय 17 छोटे बड़े शेर है ।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
image