राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 23 2023 7:48PM यूपीएसटीएफ की आगरा,गोरखपुर,प्रयागराज और बरेली में जल्द मिलेगा कार्यालयलखनऊ, 23 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीएसटीएफ की आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली यूनिट के खुद के भवन के लिए जमीन और उसके निर्माण कार्य के लिए भारी भरकम बजट को हरी झंडी दे दी है, जिसके बाद निर्माणकार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं नाेएडा यूनिट के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए ट्रांजिट हॉस्टल के लिए धनराशि भी जारी कर दी गयी है। शासन ने सभी यूनिट के लिए कुल 2046.29 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि श्री योगी ने हाल में ही यूपीएसटीएफ की समीक्षा बैठक की थी, जिसमें अधिकारियों ने सीएम को बताया था कि यूपीएसटीएफ की आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली यूनिट पुलिस लाइन से संचालित हो रही है। इससे काम करने में परेशानी हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने सभी यूनिट के खुद के भवन के लिए धनराशि जारी करने के निर्देश दे दिये थे। इस पर शासन ने यूपीएसटीएफ को भूमि के साथ निर्माणकार्य के लिए भारी भरकम बजट जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार बजट जारी होते ही भूमि को चिह्नित करते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। एसटीएफ की आगरा यूनिट के लिए 284.22 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है, जिसमें से पहली किश्त यानी आधी धनराशि 1,42,11,000 रुपये जारी कर दिये गये। आगरा यूनिट के लिए भूमि को चिह्नित करने के साथ निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी तरह गोरखपुर यूनिट के लिए 253.62 लाख, प्रयागराज यूनिट के लिए 258.86 लाख, बरेली यूनिट के लिए 228.22 लाख की पहली किश्त यानी की आधी धनराशि जारी की दी गयी। वहीं धनराशि जारी होते ही भूमि चिह्नित कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा नोएडा यूनिट का विस्तार करते हुए ट्रांजिट हास्टल की भूमि के लिए 962.193 लाख की धनराशि जारी कर दी गयी। इसी क्रम में अयोध्या यूनिट के लिए भूमि की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। गौरतलब है कि योगी सरकार ने अति संवेदनशील क्षेत्र में शामिल अयोध्या में एसटीएफ की यूनिट के गठन को हरी झंडी दी थी, जिसके बाद शासन स्तर पर 13 पदों के सृजन का शासनादेश जारी कर दिया गया था। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इन पदों में 1 पुलिस उपाधीक्षक, 1 निरीक्षक, 4 उप निरीक्षक, 4 कंप्यूटर ऑपरेटर और 3 चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं। वहीं 23 अन्य पदों के सृजन के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। शासनादेश जारी होते ही 4 मुख्य आरक्षी, 16 आरक्षी और 3 आरक्षी चालक आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 59.18 लाख रुपये नये वाहनों की खरीद के लिए स्वीकृत किए गए हैं।प्रदीपवार्ता