Saturday, Sep 23 2023 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


ज्ञानवापी से संबंधित सभी मामले एक साथ चलेंगे

वाराणसी, 23 मई (वार्ता) वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर से जुड़े सभी आठ मामलों को समेकित करने का फैसला किया है।
इस संबंध में एक आदेश वाराणसी के जिला न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश ने एक प्रार्थनापत्र पर जारी किया जिसमें सभी मुकदमों का समेकन करने की मांग की गई थी। अपने आदेश में अदालत ने कहा, “ इन सभी मामलों में, विषय वस्तु और निर्धारण के लिए उठाए गए बिंदु लगभग समान हैं। इन सभी मामलों में आवेदकों द्वारा मांगी गई राहत की प्रकृति भी लगभग एक जैसी है।
अदालत ने इससे पहले 17 अप्रैल को अपने आदेश में यह भी कहा था कि अगर ये सभी मामले अलग-अलग अदालतों में लंबित रहेंगे तो संभावना है कि इन सभी मामलों में विरोधाभासी आदेश पारित किए जा सकते हैं, जबकि ये सभी मामले एक ही अदालत में रहेंगे। अदालत तब इन सभी मामलों में विरोधाभासी निर्णय और आदेश पारित करने की कोई संभावना नहीं होगी।
अदालत ने कहा, “ सिविल प्रक्रिया संहिता (सीपीसी) के आदेश-4ए के प्रावधानों को फिर से प्रस्तुत करना उचित है जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि जब एक ही अदालत में दो या दो से अधिक मुकदमे लंबित हों और अदालत की राय हो कि यह न्याय के हित में समीचीन है, तो यह आदेश द्वारा उनके संयुक्त विचारण का निर्देश दे सकता है जहां ऐसे सभी मुकदमों और कार्यवाहियों का निर्णय ऐसे सभी या किन्हीं मुकदमों या कार्यवाहियों में साक्ष्य के आधार पर किया जा सकता है।
उन्होने कहा, “ मेरा विचार है कि न्याय के हित में यह समीचीन होगा कि सभी मुकदमों की एक साथ सुनवाई की जानी चाहिए और उन्हें समेकित किया जा सकता है। सभी मुकदमों और कार्यवाहियों का निर्णय ऐसे किसी भी मुक़दमे में साक्ष्य के आधार पर किया जाएगा या कार्यवाही और राखी सिंह और अन्य बनाम यूपी राज्य और अन्य प्रमुख मामले होंगे और अग्रणी मामले में सबूत दर्ज किए जाएंगे।”
सं प्रदीप
वार्ता
More News
बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

22 Sep 2023 | 11:36 PM

झांसी 22 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा।

see more..
मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

22 Sep 2023 | 7:50 PM

प्रयागराज,22 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र स्थित अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति कारों के यार्ड हब में शुक्रवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग लगने से वहां खड़ी 16 कारों में आग लग गई जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया।

see more..
image