Thursday, Sep 28 2023 | Time 14:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सीतापुर में दो कारो की टक्कर,दो मरे चार घायल

सीतापुर 24 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के कमलापुर क्षेत्र में बुधवार शाम लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक के चक्कर में दो कारो की भिडंत में दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेंद्र यादव ने बताया कि लखीमपुर खीरी के सेमरा निवासी रामसहाय काफी समय से बीमार थे। अपनी दवा लेकर लखनऊ से अपने दो बेटों एवं पत्नी एवं दो दामादों के साथ वापस घर आ रहे थे कि सुरक्षा चौराहे के पास जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में विजय कुमारी पत्नी रामसहाय एवं दामाद बबलू कुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि चार घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिये भेजा गया है। पीछे वाली कार के लोग फरार हो गए। दोनों कारों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
सं प्रदीप
वार्ता
image