राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 27 2023 8:30PM बस्ती मे एटीएम कार्ड गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तारबस्ती 27 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर पैसा चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को शनिवार को अमहट घाट के समीप से गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी ने बताया कि कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदल कर पैसा चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों चन्दन कुमार निवासी ग्राम मायापुर,धीरज कुमार निवासी ग्राम परतापुर,विनय कुमार निवासी ग्राम पकरी,अभिषेक कुमार निवासी ग्राम तुंगी बिहार को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से मशीन खोलने की चाभी,एक पेचकश,चार फोन,एक बैगनआर कार,5 हजार रूपया,एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। उन्होने बताया इन लोगो द्वारा एटीएम मशीन पर हेल्पलाइन नम्बर की जगह पर अपना नम्बर चिपका दिया जाता था और फिर ग्राहको से पैसा निकालने की सहायता करने के नाम पर एटीएम कार्ड को बदल लिया जाता था और फिर पैसा निकाल लिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्व धारा 467,468,471,420,419,414,120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।सं प्रदीपवार्ता