राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 27 2023 8:34PM फर्रुखाबाद में बुजुर्ग किसान की हत्याफर्रुखाबाद 27 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद क्षेत्र में जमीनी रंजिश में खेत की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग किसान की सिर कुचल कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि ग्राम उगरपुर निवासी नन्हे लाल (75) बीती रात गांव के निकट खेत मे मक्का की फसल की रखवाली कर रहा था जहां अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। किसान का शव आज सुबह रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जमीन,जायदाद की रंजिश में यह हत्या की गयी है। आज सुबह मृतक का पुत्र अमृतलाल खेत पर पिता के लिए चाय लेकर पहुंचा तो उसने अपने पिता को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। घटना की सूचना डायल 112 से मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। मृतक के पुत्र की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।सं प्रदीपवार्ता