Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:29 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


भदोही में 30 मई को मनाया जायेगा गंगा दशहरा

भदोही, 28 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के भदोही स्थित गोपीगंज के रामपुर गंगा घाट पर 30 मई को गंगा दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। मां गंगा के अवतरण दिवस पर लोगों को अपनी संस्कृति और संस्कार से जोड़ने के लिए गंगा आरती व दीपदान का बृहद आयोजन किया जाएगा।

श्री मंगलम सेवा समिति की रविवार को हुई बैठक में संरक्षक कृष्ण कुमार खटाई ने कहा “ हमारी धरोहर को हमें ही संरक्षित रखना होगा। गंगा दशहरा उत्सव के माध्यम से लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ने और अपनी विरासत को समझने का मौका मिलेगा। ”
उन्होंने कहा कि समिति कोरोना काल के बाद एक बार फिर गंगा दशहरा पर उत्सव का आयोजन रामपुर घाट पर करेगी। उन्होंने कहा “ हमारे कई सांस्कृतिक उत्सव हैं, जो आम लोगों से दूर होते जा रहे है गंगा दशहरा उनमें से एक है। ”
वक्ताओं ने कहा कि समिति का प्रयास है कि नई युवा पीढ़ी इससे जुड़े और हमारी प्राचीन संस्कृति व परम्परा कायम को रखें। बताया गया कि 30 मई को शाम सात बजे दीपदान के साथ मां गंगा की भव्य आरती की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से अवधेश कुमार, रमेश कौशल,अरुण कुमार मिंकू,दीपक मोदनवाल वह बबलू अन्य लोग मौजूद रहे।
सं सोनिया
वार्ता
image