राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 29 2023 6:35PM जौनपुर में सड़क हादसों में भाई-बहन की मौत, दो घायलजौनपुर, 29 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सिंगरामऊ और मछलीशहर थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में भाई-बहन की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार जिले में सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सिंगरामऊ बाजार मस्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को कार की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। डडारी गांव निवासी दिनेश गौतम के पुत्र शिवम गौतम (20) अपनी बहन शिवानी गौतम (18) के साथ क्षेत्र के कबेली गांव में अपने मामा के यहां पुण्य तिथि में आए थे। सोमवार को यहां से घर जा रहे थे कि सिंगरामऊ बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शिवानी कक्षा 12वीं की छात्रा थी और शिवम बीए कर रहा था। इसी तरह मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कुरनी गांव निवासी अनुज(18)और आयुष(17) निवासी कुरनी बैशवारी एक ही बाइक से समाधगंज बाजार जा रहे थे, गांव से निकलते ही अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।सं प्रदीपवार्ता