Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:07 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसीवासियों ने दी बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि

झांसी 04 जून (वार्ता) ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों को आज झांसीवासियों ने श्रद्धांजलि दी।
अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन उत्तर प्रदेश इकाई झांसी एवं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुख्य द्वारा स्वतंत्रता सेनानी और शहीद परिवारों तथा गणमान्य नागरिकों के द्वारा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई पार्क के शहीद स्तंभ स्वतंत्रता सेनानी स्मारकों तथा शहीद स्थलों पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान का गायन किया।
उपस्थित गणमान्यों ने गत माह दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियो एवं ओडिशा में रेल दुर्घटना में मृतकों को सामूहिक श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा और मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
तदोपरांत वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर अरुण कुमार हिंगवासियां ने काव्य पाठ किया , रामप्रकाश पाठक राष्ट्रगान का शुभारंभ किया ।
गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे ओडिशा के बालासोर जिले में बहगना स्टेशन के निकट तीन ट्रेनों (दो यात्री और एक मालगाड़ी) के एक दूसरे के टकराने के कारण हुए भीषण हादसे में अभी तक 288 लोगों की मौत हो गयी और 1175 लोग घायल हुए हैं।
सोनिया
वार्ता
image