राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Nov 16 2023 3:31PM कुशीनगर के पत्रकारों ने प्रेस दिवस पर उठाई वृद्ध पत्रकारों के लिए पेशन की मांगकुशीनगर 16 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पत्रकार विकास मंच ने उपेक्षित वृद्ध पत्रकारों को पेंशन देने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। मंच ने गुरुवार को प्रेस दिवस पर अपनी विशेष बैठक में चर्चा किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 60 वर्ष से ऊपर के उम्र के पत्रकारों की सूची सूचना विभाग से मांगी थी। जिसमें विभाग द्वारा 60 वर्ष के ऊपर के उम्र के पत्रकारों की सूची भेज दी है, लेकिन इस पर शासन स्तर से अभी तक कुछ नहीं हुआ। बैठक में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। बैठक में यह भी उठाया गया कि मान्यता प्राप्त बहुत से पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। पत्रकारों ने प्रत्येक जिला स्तरीय पत्रकारों को जीवन बीमा करने की भी मांग की गई। उन्होंने प्रेस दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उक्त मांग पूरा करने का निवेदन किया है। बैठक में बी पी तिवारी, प्रमोद गुप्ता, अजय त्रिपाठी, कृष्णमोहन पांडेय, आर बी राव, उपेन्द्र कुशवाहा, ममता तिवारी, ईमामुद्दीन खान, अभय मिश्रा, पवन मिश्रा, रत्नेश मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, अभय मिश्रा आदि में सम्मिलित रहे। सं. उप्रेतीवार्ता