राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Dec 5 2023 7:25PM बस्ती मे व्हाट्सएप पर तलाक देने वाले के खिलाफ मुकदमाबस्ती 5 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के मुण्डेरवा थाने मे एक मुस्लिम महिला ने व्हाट्सएप पर तीन तलाक देने वाले पति और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के अहिरौली ग्राम निवासी नफीसा ने मंगलवार को तहरीर देकर कहा है कि उसकी शादी गोरखपुर जिले के मेहताब आलम से हुयी थी। विवाह के बाद पति एवं अन्य ससुरालीजन उसका लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। ननद और सास उसके साथ मारपीट करती है जबकि पति आयेदिन उससे झगड़ा करते हैं। इस बीच पति ने व्हाट्सएप के जरिये उसे तीन तलाक दे दिया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति मेहताब आलम,फरहत (सास) तथा उमरा और इकरा (ननद) के विरूद्व आईपीसी की धारा 498ए,504,506 मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही किया जायेगा।सं प्रदीप(वार्ता)