Wednesday, Dec 4 2024 | Time 08:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रायबरेली:कार टकरायी खड़े ट्रक से शिक्षक की मौत ,एक अन्य घायल

रायबरेली 03 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा इलाके में ड्यूटी करके कार से लौट रहे एक शिक्षक की खड़े ट्रक से टक्कर में मौत हो गयी है जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार बछरांवा इलाके में मौजूद टोल प्लाजा के समीप ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक की कार एक खड़े ट्रक से जा टकराने से मौत हो गयी है जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बताया गया कि प्रतापगढ़ जिले के लालगंज अझारा के रहनेवाले शिक्षक सर्वेश द्विवेदी (36) और उनके दो अन्य साथी अजय वर्मा और आनंद के साथ अपनी कार से किसी अन्य जिले से परीक्षा व वाइवा आदि लेकर वापस लौट रहे थे कि देर रात बछरांवा इलाके में मौजूद टोल प्लाजा के पास जंगल मंगल नामक ढाबे के पास खड़े एक कंटेनर से उनकी गाड़ी टकरा गई जिससे सर्वेश की मौत हो गयी जबकि कार में बैठे अन्य शिक्षक साथी अजय वर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए हालांकि उनके साथ प्रतापगढ़ की ओर जा रहे आनन्द को मामूली चोटें आई है। घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सं सोनिया
वार्ता
image