राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Feb 14 2024 5:55PM गुवाहटी में टैलेंट हंट के जरिये युवा मुक्केबाजों की होगी पहचाननई दिल्ली, 14 फरवरी (वार्ता) बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड के साथ मिलकर देश में मुक्केबाजी की प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के लिये टैलेंट हंट कार्यक्रम शुरू किया है। गुवाहाटी में ईस्टर्न ओपन टैलेंट हंट के साथ दो से 18 मार्च तक देशभक्त तरुण राम फूकन इंडोर स्टेडियम में टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। चैंपियनशिप पुरुष और महिला मुक्केबाजों के लिए एलीट, यूथ, जूनियर और सब-जूनियर श्रेणियों में आयोजित की जायेगी। आरईसी ईस्टर्न ओपन टैलेंट हंट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। जूनियर, सब-जूनियर पंजीकरण 24 फरवरी को और एलीट, युवा पंजीकरण चार मार्च को बंद होंगे। यह इवेंट दो मार्च को जूनियर और सब-जूनियर इवेंट के साथ शुरू होगा और नौ मार्च तक चलेगा, इसके बाद 11 मार्च से 18 मार्च तक एलीट और यूथ इवेंट होंगे।प्रदीपवार्ता