Tuesday, Dec 10 2024 | Time 13:44 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोरखपुर:पूर्वोत्तर रेलवे ने पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर टाला कार्यक्रम

गोरखपुर 17 फरवरी (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए कासगंज-मारहरा स्टेशनों के मध्य पुल सं. 402 पर गर्डर लाॅचिंग के लिए ब्लाॅक 18 फरवरी के बजाए 19 फरवरी को दिया जायेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इसके फलस्वरूप 19 फरवरी को गाडी संख्या 05347/05348 कासगंज-अछनेरा-कासगंज अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी तथा 19 फरवरी को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस कासगंज में 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेल प्रशासन ने वाराणसी में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये निम्न गाड़ियों का वाराणसी सिटी स्टेषन पर गाड़ियों ठहराव एवं पुनर्निर्धारण प्रदान किया जायेगा। गाडी संख्या 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का 17 एवं 18 फरवरी को वाराणसी सिटी स्टेषन पर 05 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा। प्रवक्ता ने आगे बताया कि वाराणसी सिटी से 17 एवं 18 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेषन से 85 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी तथा वाराणसी सिटी से 17 एवं 18 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ विषेष गाड़ी वाराणसी सिटी स्टेषन से 80 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
उदय, सोनिया
वार्ता
More News
'नई उड़ान' भर रहा नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: योगी

'नई उड़ान' भर रहा नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: योगी

10 Dec 2024 | 12:20 AM

लखनऊ, 9 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) पर पहली बार विमान उतरने की बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट किया कि आज का दिन देश और उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है।

see more..
image