Monday, Nov 4 2024 | Time 16:33 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पूर्वोत्तर रेलवे प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए शुरू करेगा गाड़ियां

गोरखपुर 17 फरवरी (वार्ता)पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-बहराईच परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 17 एवं 18 फरवरी को एवं 05128 बहराईच-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी बहराईच से 18 एवं 19 फरवरी को निम्नवत चलाई जायेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गाडी संख्या 05127 गोरखपुर-बहराईच परीक्षा विशेष गाड़ी 17 एवं 18 फरवरी को गोरखपुर से 16.05 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल , मानीराम,पीपीगंज, कैम्पियरगंज, आनन्दनगर, ब्रिजमनगंज, उसका बाजार, सिद्धार्थनगर, चिल्हिया ,शोहरतगढ़, परसा , बढ़नी ,, पचपेड़वा, गैंसरी , तुलसीपुर, कौवापुर, गैंजहवा , झारखण्डी , बलरामपुर ,इंटियाथोक, सुभागपुर, गोण्डा, गंगाधाम, बनगाई, बिशेश्वरगंज, पयागपुर तथा चिलवरिया से छूटकर बहराईच 22.30 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकारवापसी में 05128 बहराईच-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी बहराईच से 18 एवं 19 फरवरी को 05.00 प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए गोरखपुर 11.25 बजे पहुंचेगी।इस गाड़ी के रेक संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर एवं वाराणसी सिटी से 17 एवं 18 फरवरी को चलाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 05129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी परीक्षा विशेष गाड़ी 17 एवं 18 फरवरी को गोरखपुर से 13.50 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैं, कुसम्ही ,सरदार नगर ,चैरी चैरा ,गौरी बाजार, बैतालपुर, देवरिया सदर , नूनखार , भटनी , पिवकोल ,सलेमपुर, लार रोड , बेल्थरा रोड , किड़िहारापुर, इंदारा , मऊ ,पिपरीडीह, दुल्लहपुर, जखनियां , सदात , माहपुर ,औंड़िहार , रजवाड़ी , कादीपुर ,सारनाथ से े छूटकर वाराणसी सिटी 20.00 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 05130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी 17 एवं 18 फरवरी को वाराणसी सिटी से 23.30 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर 05.30 बजे पहुंचेगी।इस गाड़ी के रेक संरचना में एसएलआर/एसएलआरडी के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।
उदय, सोनिया
वार्ता
More News
अभिनेता आशुतोष राणा की टीम ब्रज रज उत्सव में पांच नवंबर को  देंगी मंचीय प्रस्तुति

अभिनेता आशुतोष राणा की टीम ब्रज रज उत्सव में पांच नवंबर को देंगी मंचीय प्रस्तुति

04 Nov 2024 | 2:23 PM

मथुरा 04 नवंबर ( वार्ता ) मथुरा के धौलीप्याऊ क्षेत्र स्थित रेलवे मैदान पर मंगलवार से शुरू होने जा रहे ब्रजरज में देश भर में बहुचर्चित नाट्य प्रस्तुति ’’हमारे राम’’ का मंचन किया जाएगा। रामायण पर आधारित ’’हमारे राम’’ का प्रस्तुतीकरण पांच नवंबर को अभिनेता आशुतोष राणा साथी कलाकारों के साथ देंगे।

see more..
मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा व सपा के बीच है कांटे की टक्कर

मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा व सपा के बीच है कांटे की टक्कर

04 Nov 2024 | 2:02 PM

मिर्जापुर 04नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इस चुनाव में भी प्रदेश की दो परम्परागत प्रतिद्वंद्वी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) आमने-सामने दिख रही है।

see more..
जालौन:भाई से मिलने जा रही महिला और बेटी की सड़क हादसे में मौत

जालौन:भाई से मिलने जा रही महिला और बेटी की सड़क हादसे में मौत

03 Nov 2024 | 11:42 PM

जालौन 3 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में रविवार को भाईदूज पर पति सहित मायके जा रही एक महिला और उसकी बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गयी।

see more..
image