Monday, Dec 2 2024 | Time 19:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अमरोहा में गर्भवती की हत्या कर शव के किये टुकड़े

अमरोहा, 27 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के नौगावां क्षेत्र में एक गर्भवती युवती की धारदार हथियार से हत्या कर शव को टुकड़ों में फेंक दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रिंग रोड पर लगभग एक 30 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गयी और उसके शव को धारदार हथियार से अलग-अलग लगभग 20 टुकड़ों में दो बोरों में भरकर सड़क किनारे झाड़ियों में फैंक दिया गया। युवती गर्भवती बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक पकंज तोमर ने बताया कि किसी अन्य स्थान पर युवती की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर यहां फेंक दिये जाने की संभावना है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
सं प्रदीप
वार्ता
image