राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Feb 29 2024 7:09PM ललितपुर में टैंकर की टक्कर से बाईक सवार की मौतललितपुर 29 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के पाली क्षेत्र में गुरूवार को टैंकर की टक्कर से बाईक सवार वृद्ध की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उमरिया गांव निवासी उमेश सिंह घोष उर्फ मझले (65) व सुरेंद्र कुमार तिवारी (43) ने अपने ग्राम के पास पार्टनरशिप में एक खेत पर गेहूं की फसल बोई हुई है। दोनों बाइक से अपने खेत पर फसल को देखने के लिये गये हुये थे, फसल को देखकर जब वह दोनों बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे कि गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास सागर से ललितपुर की ओर आ रहे तेल से भरे टैंकर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिर गये। राहगीरों ने घायलों को एम्बुलेन्स की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त उमेश सिंह को मृत घोषित कर दिया व गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र तिवारी को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कर लिया।सं प्रदीपवार्ता