Tuesday, Dec 10 2024 | Time 13:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी बोर्ड:फर्जी परिचय पत्र मिलने पर पांच केंद्र व्यवस्थापक हटाए गए

प्रयागराज 29 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा में गुरुवार को प्रयागराज के सात परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण के दौरान आठ ऐसे कक्ष निरीक्षक मिले जिनके पास अधिकृत परिचय पत्र नहीं था। केंद्र व्यस्थापक ने इन कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड वाले परिचय पत्र नहीं दिए थे।
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने स्वयं यह मामला पकड़ा। बोर्ड की एक अन्य टीम ने भी जांच के दौरान यह अनियमितता पाई। सचिव ने इन सभी के खिलाफ फौरी कार्रवाई करते हुए पांच केंद्र व्यवस्थापक एवं आठ कक्ष निरीक्षकों को हटा दिया। साथ ही इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भी लिखा है।
गुरुवार को हाईस्कूल विज्ञान एवं इंटर गणित व जीवविज्ञान की परीक्षा में 2.42 लाख परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। पांच मुन्ना भाई भी पकड़े गए हैं। इन सबके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तीन नकलची भी धराए गए हैं।
प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान एवं द्वितीय पाली इंटर में गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा में सेंटरों की जांच को बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने दो टीम गठित की। एक टीम का नेतृत्व उन्होंने स्वयं किया। दोनों टीमों ने प्रयागराज के सात परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन केंद्रों में कक्ष निरीक्षकों के पास फर्जी परिचय पत्र मिला। कुल आठ कक्ष निरीक्षकों के पास क्यूआर कोड वाला प्रवेश पत्र नहीं था।
सचिव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चौधरी महराजदीन इंटर कालेज होलागढ़ के पांच कक्ष निरीक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापक, शिवाजी इंटर कालेज होलागढ़ के केंद्र व्यवस्थापक, सुमेरादेवी पटेल इंटरकालेज लालगोपालगंज के दो कक्ष निरीक्षक एवं केंद्र व्यस्थापक, हीरालाल पटेल इंटर कालेज नवाबगंज के केंद्र व्यस्थापक तथा भोलानाथ रामसुख पटेल इंटर कालेज दहियावां के 1 कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यस्थापक व बाह्य केंद्र व्यस्थापक को हटाने का निर्देश दिया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक को इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भी लिखा गया है। इधर शाहजंहापुर में दो, प्रतापगढ़ में दो तथा आजमगढ़ में एक छद्म परीक्षार्थी पकड़ा गया है। यह सभी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हाईस्कूल की प्रथम पाली में दाे बालक एवं एक बालिका नकल करते हुई पकड़ी गई है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
'नई उड़ान' भर रहा नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: योगी

'नई उड़ान' भर रहा नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: योगी

10 Dec 2024 | 12:20 AM

लखनऊ, 9 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) पर पहली बार विमान उतरने की बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट किया कि आज का दिन देश और उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है।

see more..
image