Monday, Jan 13 2025 | Time 20:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बहराइच में नहर में डूबने से चार बच्चों की मौत

बहराइच, 01 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में स्थित नहर में बुधवार को स्नान के दौरान चार बच्चों की डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली नानपारा अंतर्गत गिरधरपुर गांव के निकट नहर स्थित है। नहर में इस समय पानी भरा हुआ है। बुधवार की दोपहर को गर्मी अधिक होने पर गांव निवासी आंचल (12) पुत्री शोभाराम, चोइनी (10) पुत्र श्रवण, राहुल (13) पुत्र सागर और माही (14) पुत्र सदबरन स्नान करने के गए। सभी स्नान कर रहे थे। स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से सभी बच्चे पानी में डूब गए। कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो नहर के निकट कपड़े और चप्पल मिले। जिस पर सभी ने नहर में खोजबीन शुरू की।
ग्रामीणों की मदद से नहर से आंचल, चोईनी और राहुल का शव बरामद कर लिया गया जबकि माही का कुछ पता नहीं चल सका है। गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद देर शाम उसका शव मिल गया।
हादसे की जानकारी होते ही जिलाधिकारी मोनिका रानी भी गिरधरपुर गाँव पहुंची है।
उन्होने बताया कि नानपारा तहसील के गिरधरपुर गांव है। वहां नहर के पास बच्चे खेलने के लिए गए और वहां पर डूबने से उनकी मृत्यु हो गई है। वहां पर राजस्व की टीम मौके पर पहुंची हैं और बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
उन्होंने बताया कि राहत राशि यथाशीघ्र कल ही प्रेषित कर दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से यह अपील की कि गर्मी की वजह से बिना यह जानकारी किए कि नदी, नहर व तालाब में कहीं भी पानी की कितनी गहराई हैं, ये जाने बगैर वहां पर न जाएं और अपने बच्चों को भी उधर न जाने दें। क्योंकि कई बार लापरवाही के कारण इस प्रकार की घटना हो जाती है। डीएम ने परिजनों से भी अपील की, कि गहरे पानी में बच्चों को न जाने दें और स्वयं भी बचें।
एसडीएम अश्विनी पांडेय, सीओ राहुल पांडेय और कोतवाल आरके सिंह, तहसीलदार गांव पहुंचे। सभी ने जांच कर बयान दर्ज किया।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
संगम की रेती पर आस्था का सैलाब,डेढ़ करोड़ ने लगायी पवित्र डुबकी

संगम की रेती पर आस्था का सैलाब,डेढ़ करोड़ ने लगायी पवित्र डुबकी

13 Jan 2025 | 6:46 PM

महाकुंभनगर,13 जनवरी (वार्ता) दुनिया के सबसे बड़े सनातन समागम महाकुंभ का भव्य शुभारंभ सोमवार को पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के साथ हो गया। इस अवसर पर डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पतित पाविनी गंगा,श्यामल वर्ण यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर अमृत स्नान किया।

see more..
image