Sunday, Oct 6 2024 | Time 07:29 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जालौन:दो राजनीतिक दलों व तीन निदर्लियों के नामांकन त्रुटि के चलते निरस्त

जालौन 04 मई (वार्ता) उत्तरप्रदेश के जनपद जालौन में पांचवें चरण कर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद दो राजनीतिक पार्टियों के तथा तीन निर्दलीयों के नामांकन पत्र त्रुटि के चलते निरस्त कर दिए गए।
रिटर्निंग ऑफिसर राजेश कुमार पांडे , सहायक रिटर्निग ऑफिसर संजय सिंह एवं सुरेश पाल ने बताया कि आज नामांकन कक्ष में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमलता वर्मा एवं निर्दलीय प्रत्याशी बृजमोहन का नामांकन पत्र सही पाया गया वही अल हिंद पार्टी के प्रत्याशी गंगा सिंह एवं राष्ट्रवादी भारत पार्टी के प्रत्याशी बृज बिहारी के अलावा तीन निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र त्रुटि के कारण निरस्त कर दिए गए।
रिटर्निंग ऑफिसर राजेश कुमार पांडे ने बताया 6 मई तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। नामांकन पत्र वापस होने के बाद उसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जाएंगे।
सं सोनिया
वार्ता
image