Friday, Dec 13 2024 | Time 18:47 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


फिरोजाबाद में तीन युवक नहर में डूबे, एक का शव मिला

फिरोजाबाद 09 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में रविवार को कलश विसर्जन के दौरान तीन युवक खडीत नहर में डूब गये जिनमें एक का शव मिल गया है जबकि दो की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एटा जिले के गांव रिज़ोर में संपन्न भागवत कार्यक्रम के कलश विसर्जन के लिए जसराना की खडीत नहर में कुछ लोग रविवार को पहुंचे थे। कलश विसर्जन के दौरान दिलीप (15), सचिन (17) वर्ष और लव कुमार (17) नहर में डूब गए।
सूचना के बावजूद पुलिस को मौके पर पहुंचने में देरी से आक्रोशित लोगों ने शिकोहाबाद जसराना मार्ग पर जाम लगा दिया। बाद में एसडीएम और सीओ ने पहुंच कर राहत कार्य शुरु कराया। एक युवक सचिन का शव नहर से बरामद कर लिया है बाकी की तलाश जा रही है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
image