राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jul 25 2024 4:43PM इटावा में 25 करोड़ के घोटाले का मुख्य आरोपी राजस्थान में गिरफ्तारइटावा, 25 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में इटावा के कोतवाली इलाके की जिला सहकारी बैंक में हुए 25 करोड़ के घोटाले के मुख्य आरोपी को राजस्थान के भरतपुर स्थित राज पैलेस से गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि 25 करोड़ के घोटाले के मुख्य आरोपी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अखिलेश चतुर्वेदी को मध्य रात्रि करीब ढाई बजे राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित राज पैलेस होटल से धर दबोचा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में इटावा के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, इंस्पेक्टर अपराध भोला प्रसाद रस्तोगी शामिल थे। उन्होंने बताया कि 25 करोड़ के घोटाले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं उनके स्वयं के पर्यवेक्षण थाना कोतवाली पुलिस टीम ने यह कार्यवाही की है। कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को इटावा के कोतवाली में जिला सहकारी बैंक के उपमहाप्रबंधक उमेश कुमार एवं वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक इटावा राजीव त्रिपाठी की लिखित तहरीर के आधार पर 10 बैंक अधिकारियों और कर्मियों ने 24 करोड़ 90 लाख रूपये के गबन/अपहरण किये जाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में जिला सहकारी बैंक वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अतुल प्रताप सिंह और अकाउंटेंट नफीसुल जैदी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था जिसके बाद अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस को इस बात की पुलिस के गुप्तचर के जरिए इस बात की सूचना मिली कि 25 करोड़ के घोटाले के आरोपी अखिलेश चतुर्वेदी राज पैलेस होटल भरतपुर राजस्थान में रूका हुआ है,इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अखिलेश चतुर्वेदी को राज पैलेस होटल भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया । उन्होने बताया कि 25 करोड़ के घोटाले के आरोप में जिला सहकारी बैंक के निलंबित वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अखिलेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मुख्यालय राजीव मिश्रा, सुनीता, अतुल प्रताप सिंह, नफीसुल जैदी, उपेंद्र कुमार, रिंकी, शिवांगी शुक्ला, अमित कुमार और रिंकी के खिलाफ धारा 420,467,468,471 ओर 409 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि चूंकि यह मामला साल 2018 का है इसलिए इस मामले को भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत ही दर्ज किया गया है।सं प्रदीपवार्ता