Saturday, Sep 14 2024 | Time 09:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में किशोरी को तलाश करने के लिये परिजनो से लिया किराया

देवरिया,26 जुलाई(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले की बघौचघाट पुलिस ने घर से गायब किशोरी को तलाश करने के लिए पीड़ित के मां से जहां आने-जाने के व रास्ते का खर्च लेकर खाकी को शर्मसार कर दिया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शुक्रवार को आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है।
अधिकृत सूत्रों के अनुसार बघौचघाट क्षेत्र के एक गाँव की किशोरी बीते जून माह में घर से गायब हो गई थी। अपनी बेटी की बरामदगी के लिए माँ ने बघौचघाट पुलिस से गुहार लगाई थी। पुलिस जांच में गायब किशोरी की लोकेशन मुम्बई में मिली और 17 जून को तीन पुलिसकर्मी लड़की को बरामद करने के लिए मुम्बई गये तथा 21 जून को पुलिस वाले किशोरी को लेकर देवरिया लौटे।
किशोरी के मां का कहना है कि पुलिस ने बेटी को बरामद करने के लिए पुलिस कर्मियों ने मुम्बई जाने के लिए फ्लाइट का किराया तथा वापस आने के लिए ट्रेन टिकट का किराया और रास्ते का खर्च कुल करीब चालीस हजार रूपये लिये थे।
सोशल मीडिया पर किशोरी की मां की एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि बघौचघाट के एक दरोगा, एक कास्टेबल और एक महिला आरक्षी मुम्बई जाकर उसकी बेटी को बरामद देवरिया लाये थे। मगर युवती फिर गायब हो गई। पीड़ित मां बेटी को तलाशने के लिए फिर पुलिस से गुहार लगा रही है। मामले की जांच कर रहे सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री रेड्डी ने आज यहाँ बताया कि उन्होने अपनी जांच रिपोर्ट भेज दी है।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दरोगा लक्ष्मी नारायण पाण्डेय को आज निलंबित कर पुलिस लाईन से अटैच कर दिया गया है।
सं प्रदीप
वार्ता
image