राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Aug 1 2024 3:42PM हरदोई में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकील न्यायिक कार्य से विरतजौनपुर , 01 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की उनके आवास पर ही गोली मारकर हुई हत्या के विरोध में जौनपुर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को पूरे दिन न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर विरोध प्रकट किया। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के मंत्री अनिल कुमार सिंह देहाती ने बताया कि बार एसोसिएशन के 500 से अधिक अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र अध्यक्ष को मिलने के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय ने संघ के सदस्यों की एक बैठक बुलाई। बैठक में सर्वसम्मत से हरदोई में हुई वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की गई और दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसोसिएशन द्वारा पारित प्रस्ताव में मांग की गई है कि घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाए और उनके परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था की जाए, साथ ही साथ राज्य सरकार उनके परिवार जनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान करें। बार एसोसिएशन द्वारा यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि हरदोई में अधिवक्ता की जघन्य हत्या के विरोध में जौनपुर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गुरुवार को पूरे दिन न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर विरोध प्रकट करेंगे। प्रस्ताव के मुताबिक सभी अधिवक्ताओं ने कोई भी न्यायिक कार्य नहीं किया और हत्या का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्रा, पूर्व मंत्री सुभाष चन्द्र यादव, पूर्व मंत्री अवधेश सिंह ,सुरेंद्र प्रजापति, पूर्व मंत्री गौरी शंकर मिश्रा के साथ ही संघ के सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।सं प्रदीपवार्ता